Shayari on child labour-बाल श्रम पर स्लोगन

Child labour is a very serious problem in our society. So with these quotes, I want to encourage people to stop it. So share this Shayari on child labour as much as you can.

Shayari on child labour
Shayari on child labour

Anti Child Labour Slogan In English | English Slogan Of Anti Child Labour | English Quotes Of Anti Child Labour | Bal  Shram Slogan | English Slogan Of Bal Shram | Bal Shram Quotes

Say No To Child Labour, But Say Yes To Child Education

Show A Child Love & Care, Child Labour Is Just Not Fair

Put The Children In Classes , Not In Tea Glasses

बचपन में खेल खिलौने या सीमेंट कंक्रीट
बचपन में स्कूल बैग या सामानो का बोझा
ये तय करता है कि आप
आप जी रहे हो बचपन
या ढो रहे हो जीवन

चंद सिक्कों ने बचपन जिसका छीन लिया ,
उसके लिए थोड़े सपने बुनने की बात करता हूँ मैं

कॉपी , किताबें , खिलौने उनके हांथों में देना,
और थोड़े सपने देकर उनका बचपन उन्हें वापस देना है

बाल मजदूरी को जड़ से मिटाना है और
अपने और अपने देश के माथे से कलंक मिटाना है

हर रोज ये बच्चे जहां से जवाब मांगते हैं,
मन ही मन ये बच्चे अपने लिए खिलौने और किताबें मांगते हैं

वो गाली खाकर भी काम करता रहा
वो मजबूर था साहब मजदूरी करता रहा

अभी करनी है हमें पढ़ाई
मत करवाओ हमसे कमाई

चलो मिल के हाथ बढ़ाए, बाल मजदूरी को जड से मिटाए |

बाल श्रम बाल शोषण है जिसके लिए आपके पास कोई बहाना नहीं है।

माता-पिता दुश्मन बन जाते हैं,
जब वो नन्हे हाथों से काम करवाते हैं.


हम सबको मिलकर करना होगा ये काम,
तब बाल मजदूरी की होगी रोकथाम.


हमने अब से ये है ठाना,
बाल मजदूरी को जड़ से हैं मिटाना.


अभी तो हमको करनी हैं पढ़ाई,
मत करवाओ हमसे कमाई.


बाल मजदूरी है अभिशाप,
नन्हें बच्चो से मजदूरी करवाना हैं महापाप.


बच्चों से मत काम करवाओ,
उनके नन्हें हाथों को दुःख ना पहुचाओ.


बचपन हैं एक अनमोल खजाना,
बच्चों से मजदूरी करवाके इसे मत गवाना.


बच्चो से मजदूरी कराना बंद करें,
और उनके पढ़ाई पर अब ध्यान धरें.


बच्चों का जीवन नष्ट न करें,
बाल श्रम को खत्म करें.


जन-जन को जगाना होगा और,
बाल मजदूरी को जड़ से मिटाना होगा.


बच्चे तो देश की होते हैं शान,
इनसे मजदूरी करवाकर मत करो देश का अपमान.


बच्चे तो देश को आगे ले जायेंगे,
अगर इन्हें मजदूरी पर ना लगायेंगे.

बचपन संवारिये, देश बढ़ाये ,
बाल मजदूरी रोकें और एक बचपन बचायें

बचपन की आंखों में दो सपने ,
उनसे न छीनो सुख उनके

Leave a Comment