आज के समय में हर कोई खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहता है लेकिन उन्हें कोई आईडिया आईडिया नहीं होता है की कैसे Business को Low Investment में शुरू किया जाये। लोगो को ऐसा लगता है की हमें Business शुरू करने के लिए बहुत अधिक पैसे (Investment) की जरुरत पड़ेगी। आज कई कामयाब Business मैन ऐसे है जिन्होंने कम लागत में उद्योग को शुरू किया था और आज बहुत अच्छा पैसा कमा रहे हैं। आज इस आर्टिकल में आपको Small Business Ideas In Hindi की पूरी जानकारी मिलेगी।( business ideas in hindi 2021 )
लोग Business करना चाहते हैं और उनके सामने बहुत सी Business Opportunities भी होती हैं लेकिन उनके पास सही आईडिया न होने के वजह से वह अपना Business शुरू नहीं कर पाते हैं। अगर आपमें कुछ कर जाने का जज्बा हो तो आप कुछ भी कर सकते हैं इसका सबसे अच्छा उदाहरण धीरू भाई अम्बानी हैं जिन्होंने अपने Business की शुरुआत पकोड़े बेंचने से की थी।लेकिन बाद में वह अपने Business को कहा से कहा ले गए और आज आप खुद ही देख सकते हैं कि मुकेश अम्बानी किस मुकाम पर हैं। ( business ideas in hindi with low investment )
Business Ideas In Hindi
YouTube Channel (यूट्यूब चैनल) ( business ideas in hindi for students )
आपने ये तो सुना ही होगा की लोग यूट्यूब से लाखों रुपये कमाते है। यूट्यूब पर जब आप वीडियो बनाते है तो उसपर विज्ञापन चलता है। इस विज्ञापन से आये पैसे का कुछ परसेंट आपको दिया जाता है और कुछ परसेंट यूट्यूब खुद रख लेता है।
यह एक ऐसा Business ideas है जिसे शुरू करने के लिए आपको एक भी रुपये की जरूरत नही पड़ेगी। मोबाइल से भी यह काम शुरू किया जा सकता है। यूट्यूब चैनल से पैसा कमाने का तरीका बहुत सारे है जैसे एडसेंस, एफिलिएट मार्केटिंग, स्पॉन्सर इत्यादि। ( business ideas in hindi for students )
घर बैठे बैठे ही आप लाखो रुपिया कमा सकते है लेकिन यह इतना आसान भी नहीं होता इसमें आपको थोड़ा टाइम देना होगा उसके लिए आपको धैर्य की जरुरत पड़ेगी। ( business ideas in hindi )
अगर आपको किसी भी चीज़ के बारे में अच्छी जानकारी है, तो आप उस जानकारी को वीडियो के जरिये यूट्यूब चैनल पर अपलोड करके अच्छा पैसा कमा सकते है।
Breakfast Shop – सुबह के नाश्ते की दुकान ( business ideas in hindi village )
लोगों के पास आजकल समय नहीं होता है की वह अपना ब्रेकफास्ट तैयार करे। Breakfast का Business एक High Profitable Business Ideas है क्योंकि बड़े -बड़े शहरों में जो लोग ऑफिस जाते हैं जल्दबाजी में नहा धोकर निकल जाते हैं और बाहर ही Breakfast कर लेते है।
लोग बाहर ही नास्ता इसलिए कर लेते हैं, क्युकी वो लोग अक्सर अपने ऑफिस से लेट आते हैं और सुबह देर से सो कर उठते हैं, जो लोग गाँव से अलग अकेले शहरों में नौकरी या पढाई करने के लिए रहते हैं उनके पास भी बिलकुल टाइम नहीं होता इसलिए ऐसे लोग भी लगभग बाहर ही नास्ता करते हैं।
इस Business (Small Business Ideas in Hindi) को शुरू करने के लिए अच्छी जगह होनी होना चाहिए जहाँ पर लोगों को बैठने की भी व्यवस्था हो। अगर आप का लोकेशन किसी ऑफिस या फिर किसी कॉलेज के आस पास होगा तो ऐसे में आपको ज्यादा कस्टमर मिल सकते है। आपको ये ध्यान में रखना है की आपका नाश्ता टेस्टी होना चाहिए। साथ ही आपको अपने मेनू में हेअल्थी नाश्ता भी रखना होगा क्युकी कुछ लोग सुबह सुबह हेअल्थी खाना पसंद करते है। अगर आपका नाश्ता टेस्टी होगा तो आपके पास कस्टमर भी ज्यादा आयेंगे।
इस प्रकार के Business को शुरू करने के लिए आपको कुछ बर्तन और कुछ ऐसे लोग की जरुरत पड़ेगी जो अच्छा खाना बनाते हो। इस Business को आप लगभग 30 से 40 हजार रूपये में शुरू कर सकते हैं। आप इस Low Budget business ideas in hindi से लाखों रूपये कमा सकते हैं।
Wedding Planner (वेडिंग प्लानर) ( business ideas in hindi online )
हर कोई चाहता है की उसकी शादी धूम धाम से आयोजित हो लेकिन लोगो के अपनी वेडिंग को खास बनाने का आईडिया नहीं होता। कुछ लोगो का बजट काम भी होता है। ऐसे में लोग वेडिंग प्लानर के पास जाते है जो उनकी शादी को प्लान करने में मदद करता है। कुछ लोगो के पास ज्यादा समय न होने कारण भी वेडिंग प्लानर की मदद लेते है।
वेडिंग प्लानर का काम होता है शादी की प्लानिंग करना। उसपर जिम्मेदारी होती है शादी के सभी फंक्शन को अच्छे से हैंडल करना। वेडिंग प्लानर बनने के लिए आपको खुदकी एक टीम बनानी होगी जो जिम्मेदारी से काम करे। इस काम के बदले आपको अच्छी खासी रकम मिल जाएगी। है। अभी के समय वेडिंग प्लानर का बिजनेस शहर इलाकों में ज्यादा चल रहा है परंतु धीरे धीरे वह गांव में भी तेजी से बढ़ते हुए दिखाई दे रहा है। अगर आप काम बजट में लोगो की शादी को शानदार बना दोगे तो आपको ज्यादा से ज्यादा कस्टमर मिलेंगे। अक्सर वेडिंग प्लानर को अमीर लोग hire करते है लेकिन अगर आप काम बजट में लोगो को शानदार और यादगार वेडिंग दोगे तो ऐसे में आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी और आपको जड़ा कस्टमर मिलेंगे ।
Catering Business (कैटरिंग का व्यवसाय) ( online business ideas in hindi )
Small business ideas in hindi वेडिंग प्लानर के बाद कैटरिंग का बिजनेस भी एक काफी बेहतरीन ऑप्शन है। इसको चलाने के लिए आपको एक टीम की जरूरत पड़ेगी। कैटरिंग बिजनेस भी आजकल तेजी से चल रहा है। किसी भी अनुष्ठान में खाने-पीने का दायित्व कैटरिंग वालों को संभालने के लिए दे दिया जाता है। लोगों के पास ज्यादा समय ना होने के कारण वह किसी भी त्यौहार में कैटरिंग वाले को कॉन्ट्रैक्ट दे देते हैं जिससे उनका काम भी आसान हो जाता है।
कैटरिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास एक छोटी सी टीम की जरूरत पड़ेग। इस बिजनेस को आप 10 से 15 हज़ार में भी शुरू कर सकते हैं। इसकी कामयाबी के लिए आपको थोड़ा सा प्रचार भी करनी पड़ेगा। अपना प्रचार करने के लिए आप विजिटिंग कार्ड छपवा सकते हैं। साथ ही आप जगह-जगह पर पोस्टर भी लगवा सकते हैं। इसके अलावा आप किसी कामयाब वेडिंग प्लानर के साथ भी कांटेक्ट कर सकते हैं।
Fast Food (फ़ास्ट फ़ूड की व्यवसाय)
Business ideas in Hindi, small business ideas in Hindi, बिजनेस आइडिया
Business ideas in hindi टेस्टी खाना खाना किसे पसंद नहीं है। टेस्टी खाना बनाकर आप लाखों रुपए कमा सकते हैं। फास्ट फूड का बिजनेस हमेशा चलन में रहता है यह एक ऐसा बिजनेस आइडिया है जो शहर और गांव किसी भी जगह पर किया जा सकता है। अगर आप गांव में फास्ट फूड का दुकान लगाना चाहते हैं तो आप कुछ ऐसे आइटम बना सकते हैं जो सिर्फ शहरों में ही मिलता है। ऐसे में लोग उन चीजों को खाने के लिए आप की दुकान पर भीड़ लगाएंगे। आप बहुत कम पैसे लगाकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं लेकिन आपको ध्यान रखना है कि आपका खाना टेस्टी होना चाहिए। online business ideas in hindi
आप यूट्यूब और गूगल की मदद लेकर फ्री में बहुत कुछ टेस्टी खाना बनाना सीख सकते हैं। आप नई नई रेसिपी बनाने की कोशिश कर सकते और अपने फूड स्टॉल में बेच सकते हैं। अगर आप अपनी दुकान में कुछ ऐसा नया बना कर बेचते हैं जो उस इलाके के बाकी किसी दुकान में नहीं बिकता है, तो ऐसे में लोग जरूर आपके उस फूड आइटम को खाने के लिए भीड़ लगाएंगे। अगर आपका वह फूड आइटम काफी स्वादिष्ट है तो ऐसे में आप का बिजनेस कामयाब होने से कोई रोक नहीं सकता। lockdown business ideas in hindi
Rent Your Car (गाड़ी भाड़े पे देना) ( lockdown business ideas in hindi )
अगर आपके पास एक कार पड़ी हुई है तो आप इस कार का इस्तेमाल करके भी अच्छी खासी एअर्निंग कर सकते हैं। कार रेंटल का बिजनेस काफी अच्छा बिजनेस है। बहुत सारी ऐसी कंपनी है जो कार रेंट का बिजनेस करती है। ऐसे में आप अपने आसपास की कार रेंट कंपनी के बारे में गूगल पर सर्च कर सकते हैं और आपको जो सबसे ट्रस्टेड कार रेंट की कंपनी मिले आप उसके साथ कांटेक्ट करके, अपनी कार को रेंट पर करवा सकते हैं।
ऐसे में आपका कार आपका एक अर्निंग सोर्स बन जाएगा जिसके जरिए से आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आप चाहे तो इस बिजनेस को ऑफलाइन भी कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको जगह जगह खुद का पोस्टर बनवा कर, उसका प्रचार करना होगा। अगर आपको इंटरनेट की अच्छी जानकारी है तो आप इंटरनेट पर भी, गूगल या फेसबुक की मदद से अपने बिजनेस का प्रचार कर सकते हैं। ( business marketing ideas in hindi )
Cyber Cafe (साइबर कैफे) ( business marketing ideas in hindi )
साइबर कैफे का बिजनेस भी काफी अच्छा ऑप्शन माना जा सकता है। आजकल हमारे देश में शिक्षित बेरोजगार युवाओं की कोई कमी नहीं है जो सरकारी और प्राइवेट कंपनियों में काम करने के लिए हर दिन नई नई एप्लीकेशन के लिए अप्लाई करते हैं। साइबर कैफे में इन तरह के एप्लीकेशन को भरा जाता है। इसके अलावा आजकल डिजिटल इंडिया के चलते भी बहुत सारे काम ऑनलाइन हो गए हैं। ऐसे में स्कॉलरशिप चेक, बैंक पेमेंट, आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे काम साइबर कैफे में ही होने लगे हैं।
ऐसे लोग हैं जिन्हें इंटरनेट की जानकारी नहीं है और वह अपना आधार कार्ड या पैन कार्ड बनवाने जैसी सुविधाओं के लिए साइबर कैफे की ओर रुख करते हैं। ऐसे में साइबर कैफे का विकल्प काफी अच्छा हो सकता है। इस बिजनेस स्टार्ट करने के लिए आपके पास कंप्यूटर और इंटरनेट की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। शुरुआत में आप सिर्फ एक या दो कंप्यूटर से इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। अगर प्रॉफिट की बात की जाए तो आप हर महीने 20 से 30 हज़ार रूपए इस बिजनेस के जरिए कमा सकते हैं।
Yoga Training Center (योगा प्रशिक्षण केंद्र) ( business ideas in hindi )
हर व्यक्ति खुद को स्वस्थ रखना चाहता है। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योगा को बहुत ही अच्छा माना जाता है। भारत में भी योगा का चलन काफी जोरों शोरों से है। लेकिन बहुत कम लोग हैं जिन्हें ( business ideas in hindi ) योगा अच्छे से करना आता है। ऐसे में खुद को स्वस्थ रखने के लिए लोग योगा ट्रेनिंग सेंटर या फिर योगा गुरु ज्वाइन करते हैं। अगर आपको योगा की बहुत ही अच्छी जानकारी है तो आप योगा ट्रेनिंग सेंटर खोल सकते हैं।
यहां पर आप लोगों को योगा सीखा कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। अगर आपको खुद योग की जानकारी नहीं है तो आप पहले खुद योगा सिख कर, उसके बाद लोगों को सिखाने का काम शुरू कर सकते हैं। आप इस बिजनेस को काफी छोटे पैमाने पर भी शुरू कर सकते हैं। आप अपने घर से ही इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। शुरुआत में आप गिने-चुने लोगों को योगा सिखाने की कोशिश करें। उसके बाद आप धीरे-धीरे अपने इस बिजनेस को बढ़ा सकते है।
Remote English Teacher/tutor (स्पोकन इंग्लिश टीचर) ( business ideas in hindi )
इंग्लिश भाषा एक इंटरनेशनल लैंग्वेज है और हमेशा डिमांड में रहता है। भारत में भी बहुत सारे लोग हैं जो इंग्लिश बोलने और समझने में दिक्कत का सामना करते हैं। इंग्लिश एक काफी जरूरी भाषा है क्योंकि ज्यादातर ऑफिशियल काम आजकल भारत में भी इंग्लिश में होता है। ( business ideas in hindi ) इसके अलावा ऐसे में अगर आपके पास इंग्लिश की अच्छी नॉलेज है और आप लोगों को इंग्लिश बोलना सिखा सकते हैं तो आप ऐसा करके भी अच्छी खासी एअर्निंग कर सकते हैं।
आप ऑनलाइन या ऑफलाइन लोगों को इंग्लिश सिखा कर पैसे कमा सकते हैं। आजकल ऑनलाइन बहुत सारे प्लेटफार्म आ गए हैं जैसे skype, indeed, learn4good, remote.co आदि जहां पर आप रजिस्टर करके लोगों को इंग्लिश सिखा सकते हैं। ऐसे में आपको बहुत सारे कस्टमर मिलेंगे और आपकी कमाई भी बहुत ज्यादा होगी। आप घर बैठे पूरी दुनिया के लोगों के साथ कांटेक्ट कर सकते हैं और उन्हें सीखा सकते है।
Gym Center (जिम सेंटर) ( business ideas in hindi )
अच्छी बॉडी भला कौन नहीं बनाना चाहता है। लोग बॉडी तो बनाना चाहते हैं लेकिन उनके पास बॉडी बनाने की जानकारी नहीं होती है। ( business ideas in hindi ) अगर आपके पास ‘बॉडी कैसे बनाई जाती है’ इसकी अच्छी जानकारी है तो आप जिम ट्रेनर के रूप में ही काम कर सकते हैं। या फिर आप खुद का GYM भी खोल सकते हैं जहां पर आप लोगों को ट्रेनिंग देंगे। जिम सेंटर खोलकर आप काफी अच्छी एअर्निंग कर सकते हैं। आप ऑनलाइन भी लोगों को पर्सनल जिम ट्रेनिंग दे सकते हैं। लेकिन यह सब करने के लिए आपके पास अच्छी और सही जानकारी होना जरूरी है।
Conclusion
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 10 कमाल के business ideas in hindi की जानकारी दी है। अगर आपको ऊपर बताए गई जानकारी पसंद आई हो तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्त और परिवार के साथ जरूर शेयर करें। अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो उसे कमेंट बॉक्स में लिखना बिल्कुल ना भूलें।