PPE का फुल फॉर्म “Personal protective equipment” होता है, इसका उच्चारण “पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट” होता है इसका हिंदी में अर्थ ‘व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण’ होता है | PPE ऐसे दस्ताने, मास्क और गाउन जैसे उपकरण हैं, जो उन लोगों द्वारा पहने जाते हैं जिन्हें चोट या संक्रमण का खतरा होता है। पीपीई ‘व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण’ के लिए एक संक्षिप्त नाम है।
कपड़े और उपकरण जो संक्रमण या चोट से लोगों को बचाने के लिए पहने या उपयोग किए जाते हैं मेडिकल स्टाफ को किसी भी मरीज का इलाज करते समय व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करना चाहिए जो वायरस से संक्रमित हो सकते हैं।
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ हेल्थ के मुताबिक, पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट विशेष तरीके से डिजाइन होता है, जो किसी भी गंभीर बीमारी या फिर सर्जरी के इलाज के समय पहनने में प्रयोग में लाया जाता है
व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPE) का उपयोग संक्रामक सामग्री के संपर्क को रोकने के लिए किया जाता है। दूसरे शब्दों में, यह कीटाणुओं के प्रसार को रोकने के लिए एक बाधा के रूप में कार्य करता है। संक्रामक सामग्री हवाई हो सकती है, बूंदों के रूप में, या संपर्क मार्गों के माध्यम से हो सकती है।
Types of Personal Protective Equipment (PPE) in Hindi
एक कपड़े या उपकरण जो बाहरी खतरनाक परिस्थितियों से हमारे शरीर को सुरक्षा प्रदान करते हैं, उन्हें PPE के रूप में जाना जाता है।
Personal Protective Equipment (PPE’s) are two types
1-Non respiratory PPE’s
P.P.E, for various parts of the body can be divided into eight broad groups:-
1.Head Protection
2.Hand Protection
3.Eye & Face Protection
4.Respiratory Protection
5.Hearing Protection
6.Foot Protection
7.Body Protection
8.Height & Access Protection
1)Head Protection
जब कोई मटेरियल ऊपर से नीचे गिर रहा हो या फिर कोई ऑब्जेक्ट जो है वह स्विंगिंग होता है उस कंडीशन में हमें Head Protection करना बहुत ही जरूरी है क्योंकि अगर कोई फॉलिंग मटेरियल से हमें बचना हो तो हमें हेड प्रोटेक्शन लगाना बहुत ही जरूरी है फिर हेड प्रोटेक्शन इस प्रकार डिजाइन किया जाता है ताकि वह जो स्टेशनरी ऑब्जेक्ट है उसके साथ अगर वह टकरा भी जाए तो आपको उतना ज्यादा इंपैक्ट (impact) नहीं होगा .जब भी आप machinery के ऊपर काम करते हो तो वहां पर इंटेलीमेंट होने का खतरा होता है तो उस खतरे से बचने के लिए हमें हेड प्रोटेक्शन का यूज करना पड़ता है
Head Protection Examples
Helmets, Hard hats ,Bump caps ,Guards , Accessories etc.
Head Protection Activities
- Contruction or building repair
- work in tunnel
- Driving mortorcycle
हमें हेड प्रोटेक्शनप्रोडक्शन का इस्तेमाल करना जरूरी होता है जब आप किसी कंस्ट्रक्शन और बिल्डिंग रिपेयर एक्टिविटी या फिर किसी टनल में काम करना या फिर एक्सकैवेशन में काम करना हो और जब भी आप मोटरसाइकिल को ड्राइविंग करते हो तब आपको हेड प्रोटेक्शन पहनना बहुत ही जरूरी होता है
2)Hand Protection
चलिए देखते हैं कि Hand Protection PPE क्या है आपको पता है जब भी आप पर कोई site पर काम करते रहते हो तब आप के hand, fingure इनको ज्यादातर इंज्रीज होती रहती है तो इस इंज्रीज(inquiry) को अगर हमें avoid करना हो तो हमें Hand Protection करने की बहुत ही जरूरत होती है तो Hand Protection हमें कब इस्तेमाल करना पड़ता है जब हम्हें hit या cold से बचना हो या कोई vibration का काम हो उससे बचना हो या तो जहां पर जलने का खतरा हो उससे बचना हो या फिर कोई शार्प ऑब्जेक्ट हो जिससे हमें कट हो सकता है या फिर कोई पैट्रोलॉजिकल रिक्स हो या फिर कोई केमिकल कॉन्टेमिनेशन हो इस एक्टिविटी के बाद आपको Hand प्रोटक्शन इक्विपमेंट का यूज करना बहुत ही जरूरी है
Hand Protection Example
चलिए कुछ Hand Protection Example देखते है Work gloves and gaunllets
जब आप कंस्ट्रक्शन साइट पर आप काम करते हो तब आपको रबर हैंड ग्लोव्ज (Rubber Hand gloves)होते हैं कॉटन हैंड ग्लोव्ज(Cotton Hand gloves) होते हैं होते हैं ड्यूटी ग्लोव्ज (Duty Gloves)होते हैं फिर और जो बिल्डिंग के लेदर ग्लोव्ज(building lather gloves) होते है यह सारे हैंड प्रोटेक्शन में आते हैं
Hand Protection Activities
- Construction
- Vibrating apparatus
- Hot or Cold environment
- Chemical & hazardous elements
- Manual Handling of sharp object
अब हम देखते है की ऐसी कौन सी एक्टिविटी है कि जिसमें आपको हैंड प्रोटक्शन इक्विपमेंट की जरूरत होती है तो कंस्ट्रक्शंस एंड आउटडोर वर्क एक्टिविटी उसमें आपको एंड प्रोडक्शन की जरूरत होती है जब भी आप कोई वाइब्रेटिंग ऑपरेटर यूज करते हो तब आपको हैंड हैंड प्रोटक्शन इक्विपमेंट की जरूरत होती है जब जब आप किसी हॉट या कोल्ड environment में काम करते हो तब आपको हैंड हैंड प्रोटक्शन इक्विपमेंट की जरूरत होती है जब आप कोई केमिकल या फिर खतरनाक एलिमेंट्स में काम करते हो उस वक्त आपको हैंड प्रोटक्शन इक्विपमेंट की जरूरत होती है जब भी आप मैन्युअल हैंडलिंग करते हो या फिर sharp object है उसके साथ जब आप काम करते हो तब आपको हैंड प्रोटेक्शन पहनने की जरूरत है
3)Eye & Face Protection
क्या आपको पता है कि लगभग 1 दिन में 600 से भी ज्यादा worker है जो पूरी दुनिया में eye inquiry से suffer होते हैं ऐसी इंजुयरी(inquiry)को हम अवॉइड(avoid) कर सकते हैं अगर हम proper eye और फेस(face) प्रोटेक्शन पहने तो
Eye & Face Protection Example
safety glasses & goggles Eye & face shields ,eyewear accessories ,over specs, visor
Eye & Face Protection Activity
- Using gas or vapour under pressure
- Perfroming wedling operations
- Handling hazardous subtance
Eye & Face Protection आपको यह कब इस्तेमाल करें जब भी आप कोई अंडर प्रेशर vapor या गैस के साथ काम कर रहे होते हो तब आपको Eye & Face Protection लगाने की जरूरत होती है जब भी आप कोई वेल्डिंग ऑपरेशन करते हो तब आपको Eye & Face Protection पहनने की जरूरत होती है जब आप कोई खतरनायक सुब्स्टेन्स को हैंडलिंग करते हो तभी आपको Eye & Face Protection पहनने की जरूरत होती है!
4)Respiratory Protection PPE(स्वास प्रस्वास सुरक्षाा)
Respiratory Protection जो है वह हमारा ब्लड ग्रुप PPE है जैसे कि वह श्वास तंत्र(breathing apparatus) में इस्तेमाल किया जाता है फुल फेस(Full face) और आधा मुखौटा(half mask) powered respirators, protective hoods, disposal face masks, detectors, monitors भी हो सकता है जब हमें इस टाइप के PPE यूज़ करनी होती है तब हमें एडवोकेट ट्रेनिंग उसके प्रति होना चाहिए ताकि हम समझ सके कि इस PPE का इस्तेमाल कैसे किया जाए!
इसका इस्तमाल तब किया जाता है कि जब कोई बहुत बड़ी मात्रा में गैस लीक हो गयी हो या फिर पाउडर या फिर dust निकली हो उस टाइम हमें रेस्पिरेटरी प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करना पड़ता है!
5)Hearing Protection PPE
हेयरिंग प्रोटेक्शन जब आपकी वर्क एनवायरमेंट(environment) में बहुत ही ज्यादा साउंड हो रहा है वहां पर हाई नॉइस लेवल है उस वक्त हेयरिंग प्रोटेक्शन रिकूपमेंट बनने की बहुत ही जरूरत है एक ऐसा इन्वायरमेंट है कि जहां पर बहुत ज्यादा नॉइस हो रहा है फिर आपने वहां पर अगर हैरिंग प्रोडक्शन पहन लिया इसका मतलब यह नहीं कि आप कंटिन्यू काम कर सकोगे आपको अपने हाइजीन (hygiene) और कम्फर्ट जोन (comfort zone)को भी मेंटेन करते रहना है आपको देखना है कि जो employee वहां पर काम कर रहा है उस अकॉर्डिंग्ली अगर नॉइस लेवल ज्यादा है उसके तहत आपको राइट पीपी select करनी है!
Hearing Protection PPE Example
Earplugs & defenders, Noise meter, Communication sets, Acoustic foam etc.
6)Foot Protection
पैर सुरक्षा उपकरण(foot protection equipment) को इस प्रकार डिजाइन किया जाता है ताकि वह आपके पैर को और आपके leg को विभिन्न प्रकार के खतरे(various types of hazards) से बचा सके example के तौर पर जैसे कि बहुत ज्यादा टेंपरेचर (temperature)है या फिर क्लिपिंग है कटिंग है केमिकल है वहाँ पर foot protection equipment पहनना बहुत ही जरूरी है जब भी आप किसी भी कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी में इन्वॉल्व(involve) हो फिर कोई cold या फिर हार्ट hot काम करना हो या फिर जब आप काम कर रहे हो तो आपको केमिकल्स को हैंडल करना हो या फिर कोई भी हेवी ऑब्जेक्ट्स जो है वह आपको मैनुअली हैंडल करना हो उस समय आप को फुट प्रोटेक्शन करने की बहुत ही जरूरत है!
Foot Protection PPE Example
Safety boots & Shoes, Anti-static & conductive footwear.