What is the Full Form of ATM in Hindi

ATM Full Form? दोस्तों इस आर्टिकल में हम जानेंगे की एटीएम( ATM) का पूरा नाम(Full Form) क्या होता है जी हां आप सभी एटीएम(ATM) के बारे में जरूर जानते होंगे लेकिन उसका पूरा नाम(Full Form) क्या है इसके बारे में नहीं सोचते होंगे इस पोस्ट में आप सभी को ATM का Full Form बताया जायेगा. दोस्तों एटीएम का फुल फॉर्म के साथ साथ हम एटीएम के बारे में और भी बहुत कुछ जानेंगे क्यूंकि सिर्फ एटीएम का फुल फॉर्म जानना काफी नहीं होगा. तो दोस्तों चलिए जानते है ATM Full Form क्या है.

atm full form

ATM Full Form in English

ATM की फुल फॉर्म “Automated Teller Machine” होती है

यदि हम इसका विश्लेषण करे तो हम पाएंगे

A-Automated
T-Teller
M-Machine

ATM Full Form in Hindi

ATM का हिंदी में मतलब स्वचालित लेनदेन करने वाली मशीन होता है.यदि हम इसका विश्लेषण करे तो हम पाएंगे

ए- स्वचालित
टी- टेलर
म – मशीन

ATM क्या है?

ATM यह एक प्रकार की मशीन है जिसका उपयोग करके आप आपकी डेबिट या क्रेडिट कार्ड की मदद से आपके जमा खाते से पैसे निकाल सकते हैं या आपके जमा खाते में पैसे डाल सकते हैं या आपके टेलीफोन या बिजली का बिल अथवा कोई बिल का भुगतान कर सकते हैं या इसके अन्य खाते में आपके पैसे ट्रांसफर भी कर सकते हैं

ATM मेकाट्रॉनिक्स(Mechatronics) और कंप्यूटर की मदद से बना एक ऐसा बहुत उपयोगी मशीन है जिससे हम जब चाहे अपनी मनचाही रकम अपने खाते में उपलब्ध बैलेंस के अनुसार निकाल सकते हैं ATM बिना किसी इंसान की मदद के हर बार सही नगदी ग्राहक को मांगे जाने पर प्रदान करता है और यह एक उदाहरण है कि कंप्यूटर हमारे लिए क्या कुछ कर सकता है और कैसे हमारी लाइफ को आसान बना रहा है टीम की मदद से हम पैसे निकालने और पैसे जमा करने के अलावा भी कई अन्य तरह की बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले पा रहे हैं जैसे कि कई तरह के बिल पेमेंट मनी ट्रांसफर अकाउंट स्टेटमेंट मोबाइल रिचार्ज आदि

एटीएम का इतिहास ATM Ki History? Who Invented ATM Machine?

27 जून 1967 को लंदन के वार कॉलेज बैंक की शाखा में पहली बार एटीएम का प्रयोग किया गया था स्कॉटलैंड के रहने वाले जॉन शेफर्ड बेरोन को एटीएम का आविष्कार कहा जाता है उन्हें इस मशीन को विकसित करने का आईडिया चॉकलेट वेंडिंग मशीन से आया था. जॉन शेफर्ड बैरोन का जन्म 23 जून 1925 को भारत के शिलॉन्ग में हुआ था और उनकी मृत्यू 2010 में स्कॉटलैंड में हुई.

पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा एटीएम(ATM) चाइना में है और भारत में 240000 से ज्यादा ही एटीएम(ATM) अभी काम कर रहे हैं जिसमें सबसे ज्यादा 60000 एटीएम(ATM) एसबीआई स्टेट बैंक आफ इंडिया(SBI) की तरफ से है एटीएम के पिन नंबर पर भी बड़ी रोचक बात सामने आई ,इसका पहले पिन नंबर 6 डिजिट का होता था क्युकी लोग याद नहीं रख पाते थे इसलिए इसे घटा कर 4 डिजिट का कर दिया।

भारत में 1987 में शुरू हुआ पहला ATM

भारत में 1987 में हांगकांग और शंघाई बैंकिंग कारपोरेशन द्वारा देश का पहला एटीएम शुरू हुआ था. इसे मुंबई में एचएसबीसी बैंक की शाखा ने लगाया था. तब से लेकर अबतक लाखों एटीमएम मशीन दुनिया भर में लग चुके है!

Leave a Comment