होम्योपैथिक दवा का असर कितने दिनों में होता है

दोस्तों होम्योपैथिक दवा का असर कितने दिनों में होता है ये हम आज चर्चा करेंगे |आज के समय में किसी भी प्रकार की समस्या के इलाज में होम्योपैथिक उपचार (Homeopathic Treatment) काफी असरदार साबित होता है | इसकी वजह है कि होम्योपैथी में किसी भी शारीरिक समस्या का इलाज जड़ से किया जा सकता है, ताकि वह शारीरिक समस्या या बीमारी फिर से न हो सके |होम्योपैथी इलाज में असर थोड़ा धीरे-धीरे होता है|

Homeopathy
Homeopathy

लेकिन इसके कोई भी साइड इफेक्ट (Side Effect) नहीं होते हैं| होम्योपैथी इलाज के दौरान शुरुआत में मरीज को अधिक कष्ट हो सकता है| इसी कारण से इस दौरान होम्योपैथी डॉक्टर ज्यादा परहेज करने की सलाह देते हैं. आइए जानते हैं इन सावधानियों के बारे में.

होम्योपैथी में दवाओं को छोटी-छोटी सफेद और मीठी गोलियों में मिलाकर दिया जाता है हालांकि यह तरल रूप में भी मिलती है, जिनको बड़ी सावधानी से रखने की जरूरत होती है. इसके रख-रखाव के लिए हमेशा ध्यान रखें कि यह दवाएं सामान्य तापमान में रखी जानी चाहिए. इन दवाइयों को न बहुत ठंडे तापमान में रखें और न बहुत ज्यादा गर्म तापमान में रखें. इससे इन दवाओं का असर प्रभावित हो सकता है.

होम्योपैथिक दवा का असर कितने दिनों में होता है

होम्योपैथिक दवाएं काम करने में समय लेती हैं। हर रोग के लिए अलग उपचार समय लगता है।

लेकिन यदि आप किसी होम्योपैथिक डाइल्यूशन को बार-बार( जबकि रोगी एक गंभीर अवस्था में हैदें तो दवाई जल्दी भी असर करके दिखाती है ।

लेकिन यह तब संभव है जब आपके द्वारा चुनी गई दवाई के गुण उसी शारीरिक अवस्था के साथ पूरी तरह मेल खाती हो ।

क्रॉनिक रोग की अवस्था में आमतौर पर होम्योपैथिक दवाई लंबे समय तक देनी पड़ती है । मुझे एक होम्योपैथी विशेषज्ञ ने बताया यदि आपका पुराना रोग 5 साल पुराना है तो आपको कम से कम उसको ठीक करने के लिए 5 महीने दवाई खानी पड़ेगी यानी ज्यादा पुराना रोग उतना ज्यादा उपचार का समय लगेगा।

Leave a Comment